¡Sorpréndeme!

भारत सरकार ने लिखे 6 खत, कहा- Corona से मौत के आंकड़ों को 7 गुना ज्यादा बता रहा है W.H.O. | Covid 19 Report India

2022-04-18 332 Dailymotion

Corona Death in India and W.H.O.: भारत सरकार (Government of India) कहती है कि देश में अब तक कोविड 19 (Covid 19) से मरने वालों की तादाद 5,21,000 है। मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) यानि डब्लू.एच.ओ. (W.H.O.) की मानें तो ये आंकड़ा 40 लाख का है। भारत सरकार ने देश के कोरोना मौतों के आंकड़ों को गलत ढंग से पेश करने पर 6 आधिकारिक पत्र लिखकर डब्लू.एच.ओ. के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।